तीसरे दिन भी अनशनकारी अधिवक्ता सुबह से अनशन स्थल पर जमे रहे

तीसरे दिन भी चल रहे अधिवक्ताओं के क्रमिक अनशन का दृश्य 

तीसरे दिन भी अनशनकारी अधिवक्ता सुबह से अनशन स्थल पर जमे रहे

मनकापुर (गोंडा) । अनशन के तीसरे दिन शनिवार को अनशनकारी अधिवक्ता सुबह से अनशन स्थल पर जमे रहे। महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते अवकाश में भी अधिवक्ताओं के जोश में कोई कमी नहीं देखी गई। अनशन की अगुवाई बरिष्ठ अधिवक्ता चेयरमैन एल्डर कमेटी बार एसोसिएशन मनकापुर पी एस पांडेय द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्याम लाल शुक्ल ने बताया कि उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना के स्थानान्तरण तक आन्दोलन जारी रहेगा। जिला प्रशासन के जो अधिकारी इस भ्रष्ट अधिकारी का बचाव कर रहे हैं वह भी बेनकाब किये जायेंगे। अगले सप्ताह से डिस्ट्रिक्ट बार गोंडा व तहसील तरबगंज व कर्नलगंज से सहयोग की अपील की गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संगठनों से भ्रष्ट अधिकारी को बेनकाब कर दंडित कराने में मदद ली जायेगी। आज अनशन में कपिल देव पांडेय ,कनिकराम वर्मा कुलदीप पांडेय,रवि मौर्य , गोमती प्रसाद पाठक,गोविंदर प्रसाद,सी के सिंह ,सी पी वर्मा,जेपी तिवारी, जितेन्द्र दूवए, दुर्गेश पांडेय, प्रवीण कुमार तिवारी, विंदु कुमार उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह राघव मणि पांडेय तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां