अवैध बालू कारोबार कर 83 करोड़ 52 लाख रूपये का किया घोटाला, अब ईओयू करेगी जांच
रजिस्टर्ड निदेशकों के साथ पर्दे के पीछे खड़े कई सफ़ेदपोश व बालू माफिया की होगी जांच
On
महा लेखाकार ने अपने रिपोर्ट में यह बताया था की फ़र्ज़ी बिल एवं बिना चालान के बालू का हुआ है अवैध बालू कारोबार

पटना ( अ सं ) । दो साल पहले ही महा लेखाकार ने अपने रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया था की फर्जी बिल और बिना चालान के बालू का अवैध कारोबार ब्रॉडसन कंपनी द्वारा किया गया है । आज भी फ़र्ज़ी चालान और बिना चालान के पासिंग का खेल जारी है । ब्रॉडसन कंपनी ने वर्ष 2020 में फ़र्ज़ी बिल और बिना चालान के बालू का अवैध कारोबार करते हुए 83 करोड़ 52 लाख 45 हज़ार 069 रूपये का घोटाला किया है । इसको लेकर ज़िला खनन कार्यालय पटना ने कोतवाली थाने में ब्रॉडसन के निदेशकों के खिलाफ कांड संख्या 93/24 दर्ज कराया है ।
बिहार में बालू के अवैध कारोबार को लेकर पूर्व से ईओयू ( आर्थिक अपराध इकाई) जांच कर रही है । वहीं केंद्रीय एजेंसी ईडी भी जांच कर रहीं है । कभी ब्रॉडसन के निदेशक रहे जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ को घोटाले में गिरफ़्तार किया गया है वही डाक्टर अशोक कुमार के खिलाफ भी ईडी जांच कर रही है । इसके दायरे में कई चेहरे जल्द बेनक़ाब होंगे ।
इधर कोतवाली थाने में दर्ज एफ़आइआर कांड संख्या 93/24 को ईओयू ने अपने हाथों में ले लिया है एवं डीएसपी स्तर के अधिकारी को अनुसंधानकर्ता बनाया है । ईओयू की जांच में कई चेहरे बेनक़ाब होंगे जो पर्दे के पीछे से काली कमाई ब्रॉडसन कंपनी को दिये है और भारी मुनाफ़ा कमाया है , कुछ ऐसे भी हैं जो बिना चालान के बालू पासिंग कराने के एवज़ में आरोपी कंपनी को लाभ पहुंचाया है ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां