भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
On
तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित सुप्रसिद्ध देवस्थान पर गुरुवार को भगवान बजरंगबली और शेरावाली की प्रतिमाओं की स्थापना से पहले नगर क्षेत्र में कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकालने का आयोजन किया गया।गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में देवस्थान पर एकत्रित हुए भक्तों ने कलश यात्रा में जहां सहभागिता की तो वहीं सैकड़ो महिलाएं अपने सरों पर पवित्र कलश को लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण करने निकली।नगर क्षेत्र में जगह-जगह भक्तों के द्वारा कलश यात्रा और शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तो वहीं आयोजन का समापन वापस देवस्थान पर पहुंचकर हो गया।इस दौरान कलश यात्रा में रामनिवास पांडे,बीके दीक्षित,कृष्ण मुरारी,राजीव कश्यप,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखाई दिए।
Tags: Shahjahanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां