1090 चौराहे पर आ धमके यमराज, बोले सावधान बाइकरों!

सड़क सुरक्षा नियम तोड़ने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: डीसीपी सलमान ताज

1090 चौराहे पर आ धमके यमराज, बोले सावधान बाइकरों!

लखनऊ। सड़क हादसों के मामलो मे लगातार हो रही मौतों के चलते लखनऊ कमिश्नरेट के नव नियुक्त यातायात डीसीपी सलमानताज ने ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और राहगीरो को यातायात नियमो की जानकारी देते हुए लोगो मे हेलमेट वितरण किया। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे पर डीसीपी यातायात के निर्देशन मे बिना हेलमेट लगाए मोटर साईकिल चलाने वालों को जागरूक करने के लिए मासूम बच्चों के साथ एक नुककड़  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
इस दौरान हमेशा की भाँती पुलिस कर्मी बने यमराज ने लोगो को खूब डराया और जनता को बच्चों के साथ मिलकर यातायात ने नियमो की जानकारी भी दी। जिन मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगाए थे उन्हें चेतावनी देते हुए हेलमेट भी वितरित किए गए।
 
डीसीपी यातायात सलमान ताज ने बताया कि राजधानी की यातायात व्यवस्था में जनता को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का दायित्व है। रोजाना सड़क हादसे में मौत के मामलों के प्रतिशत को कम करने के लिए यातायात पुलिस लोगों को लगातार जागरूक करेगी और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां