विधायक से रास्ता बनवाने की मांग
On
शाहगंज (सोनभद्र)- घोरावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य से सरकारी रास्ता बनवाने की मांग की है,बताया जाता है कि रविवार को ढुटेर पंचायत भवन पर आयोजित पीएम के मन की बात कार्यक्रम में आए क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य को क्षेत्र पंचायत सदस्य पति एवं भाजपा कार्यकर्ता आशीष सिंह पटेल विनोद कुमार मौर्य विजय कुमार मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पत्र के सौंप रावटसगंज घोरावल मुख्य मार्ग से उत्तर चौरा महारानी वाले प्राकृतिक नाले के किनारे से जाने वाले सार्वजनिक रास्ते का निर्माण व इंटरलॉकिंग करवाने की मांग की,
ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त सरकारी रास्ता काफी सकरा होने के साथ ही गंदगी से भी फट गया है जिस कारण लोगों को अपने खेत एवं घर तक जाने में कठिनाई होती है यही नहीं धार्मिक लिहाज से चौरा महारानी स्थल पर शादी विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम के दौरान भी पहुंचने में लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ती है ऐसे में उक्त सार्वजनिक रास्ता का निर्माण आवश्यक है इस मौके पर विजय कुमार चौहान, अनिल कुमार चौहान, हृदय नारायण दुबे, विमलेश कुमार, छविद्र कुमार मौर्य, इंद्र कुमार, गोलू मौर्य, अशोक कुमार सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags: Sonbhadra
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 05:00:28
अग्नि-5 मिसाइल : हाल के दिनों में आपने 'बंकर-बस्टर' बम के बारे में खूब सुना होगा। इजरायल और ईरान के...
टिप्पणियां