घंटों जाम से जूझते रहे राहगीर
On
हाथरस। अलीगढ़ आगरा हाईवे के सदर कोतवाली के सामने फ्लाई ऑबर पर जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही शाम तक रुक-रुक कर घंटो जाम से राहगीर एवं वाहन चालक जूझते नजर आए दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। सदर कोतवाली एवं मेला थाना के होने के बावजूद भी थानों के सामने लगे जाम में राहगीर एवं वाहन चालक पुलिस को कोसते नजर आए इलाका पुलिस मूक दर्शक बनी जाम को देखती रही। सबसे अधिक समस्या का सामना छोटे बच्चे एवं ननिहालों को तथा सीरियस मरीजों को ले जा रही। एम्बुलेंस में बैठे तीमारदारों को करना पड़ रहा था। थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस की तैनाती न होने के कारण पीआरडी जवानों को ढाता बताकर वाहन चालक मनमानी तरीकों से अपने वाहनों को फसाते नजर आए तालाब चौराहा, फ्लावर की दोनों ओर, पुराना किशोर टाकीज, बस स्टैंड , कासगंज रोड, जाम के मुख्य स्थल हैं। जहां इन प्वाइंटों पर जाम की स्थिति प्रतिदिन बनी रहती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से उपरोक्त स्थान पर यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस को तैनात कर जाम से निजात दिलाने की अपील की है।
Tags: Hathras
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:25:23
यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सैयारा' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पोस्टर और टीज़र के जरिए...
टिप्पणियां