
अवैध बसाई जा रही कालोनियों को बीडीए ने किया ध्वस्त
On
बरेली। गुरुवार को बीडीए ने अवैध रूप से बसाई जा रहीं कालोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह ने बताया कि हरवंश यादव द्वारा ग्राम आसपुर बिलवा रोड पर लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसी तरह गौरव अरोड़ा द्वारा ग्राम बिलवा पर लगभग 06 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्ड का चिन्हांकन एवं नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
इलयास द्वारा बड़ा बाईपास, पुरनापुर रोड पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डांे का चिन्हांकन, बाउन्ड्रीवाल, सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा था। और हरवंश यादव द्वारा ग्राम आसुपर बिलवा रोड पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्ड का चिन्हांकन, बाउन्ड्रीवाल, साइट ऑफिस, सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
तथा शेर बहादुर द्वारा बड़ा बाईपास, सैदपुर चुन्नी लाल पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए बाउन्ड्रीवाल एवं साइट ऑफिस का निर्माण कार्य किया जा रहा था। सभी अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, एसके सिंह एवं प्रवर्तन टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Latest News

30 Nov 2023 23:51:23
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...