नवनिर्मित भगवान आदिनाथ जैन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 15 से

नवनिर्मित भगवान आदिनाथ जैन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 15 से

शुभ मुहूर्त में हुआ पत्रिका लेखन का कार्य
मंदसौर। नगर के चौधरी कॉलोनी में श्री केशरिया आदिनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा निर्मित भगवान श्री आदिनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है जिसकी अंजनशलका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी सोमवार से प्रारंभ होगा। महोत्सव को पपू आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी मसा, पपू आचार्य श्री प्रसन्नचंद्रसागर सूरिश्वरजी मसा, गणिवर्य पपू आनंदचंद्रसागरजी मसा, साध्वीश्री मोक्षज्योति श्रीजी मसा, साध्वी श्री आदर्शज्योति श्रीजी मसा, साध्वीश्री आशयज्योति श्रीजी मसा, साघ्वीश्री आर्यज्योति श्रीजी मसा की पावन निश्रा प्राप्त होगी। महोत्सव हेतु विगत दिनों शुभ मूहुर्त में पत्रिका लेखन का कार्य किया गया। जिसका लाभ सुरेश कुमार नाहटा परिवार ने लिया। पत्रिका लेखन में रूपचांद आरधना भवन एवं अन्य श्रीसंघों के समाजजन सम्मिलित हुए जिन्होंने पत्रिका लेखन का कार्य किया। महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी को महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा। 21 जनवरी रविवार को वर्षीदान का वरघोडा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला जायेगा। महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी सोमवार को होगा वहीं 23 जनवरी 2024 मंगलवार को द्वारोद्घाटन का आयोजन होगा।

 

 

Tags:

About The Author