हर वर्ग तक पहुंची गारन्टी वाली गाड़ी: संघमित्रा मौर्य
बदायूं। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखण्ड इस्लामनगर के ग्राम पंचायत सैफपुर एवं विकासखण्ड बिसौली के ग्राम पंचायत एत्मादपुर रमपुरा में पहुंची। कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के स्टाल लगाए गए जिसमे महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शिकायत पटल पर लोगों की समस्यायो को सुना साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुषमान कार्ड वितरीत किया गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लाभार्थियो को चाबी वितरीत की गई। कार्यक्रम में सांसद द्वारा सभी को राष्ट्र को विकसित बनाने की शपथ दिलाई गई।
सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मोदी जी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर शहर हर गांव में विकास हो रहा है और जो व्यक्ति योजना से वंचित रह गया है उसके लिए मोदी जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के मध्यम से मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी भेज कर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, निग्मेश्वर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक, सांसद प्रतिनिधि सनवीर पाल, चेयरमैन अनुपम पाठक, सचिन जौहरी, बुद्ध पाल सिंह, रामवीर शर्मा, पुरुषोत्तम टाटा, लालकेश ठाकुर, कमलजीत भुरानी, अजय मथुरिया, मिथुलाल मौर्य, सोनू पाठक, दीपक मिश्रा, शिव शर्मा आदि उपस्थित रहे।