वीसी ने सेमेस्टर परीक्षा कक्ष का किया निरीक्षण

वीसी ने सेमेस्टर परीक्षा कक्ष का किया निरीक्षण

लखनऊ।  लखनऊ विवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में अभियांत्रिकी संकाय में विश्वविद्यालय के अधिकारियों और अभियांत्रिकी संकाय के शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें अभियांत्रिकी संकाय में आगामी सत्र मे प्रवेश से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। सदस्यों ने आगामी  सत्र मे  एकेटीयू/एचबीटीयू/एमएमएमयूटी की राज्य स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में प्रवेश लेने का निर्णय लिया।
 
सदस्यों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 60 सीटें एवं एमसीए में 30 सीटें और बढ़ाने का निर्णय लिया। सदस्यों द्वारा डीन, अभियांत्रिकी संकाय को एम.टेक. (अंशकालिक) अध्यादेश को संशोधित करने के लिए अधिकृत किया गया।
 
बैठक मे अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए के सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो संगीता साहू, डीन एकेडमिक्स प्रो गीतांजलि मिश्रा, डीन विधि प्रो बी डी सिंह, निदेशक लीगल सेल प्रो ए के विश्वकर्मा और समन्वयक प्रवेश प्रो पंकज माथुर उपस्थित रहे। इसके बाद वीसी ने योग एवं अल्टरनेटिव मेडिसिन संकाय का निरीक्षण किया और तत्पश्चात विधि विभाग में चल रही सेमेस्टर परीक्षा का भी निरीक्षण किया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां