22 को हर दुकान पर जलेगा दीपक: बंसल
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर व्यापारियों की अपील
लखनऊ। तकरीबन 500 वर्षों बाद रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने जा रहा है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप बंसल ने पत्रकारों से कहा कि हर दुकान पर 22 जनवरी को दीपक जलवाया जायेगा। वहीं दुकानों पर व्यापारी स्वयं दीप माला और दीपोत्सव का कार्यक्रम करेंगे। आगे कहा कि बाजारों में बड़े स्क्रीन लगाकर सभी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह सीधा समारोह दिखाया जाएगा।
बाजारों में विशेष रूप से आतिशबाजी और घंटे घड़ियाल बजाकर इस उत्सव का आनंद लिया जाएगा। पूरे बाजार झंडों से सजा दिए जाएं। जनपदों के मुख्य द्वार हैं वहां पर स्वागत गेट और झंडा लगाने की भी तैयारी संगठन ने की है। बताया कि संगठन ने उत्तर प्रदेश में छह क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन किया है जिसमें पहली बैठक 9 जनवरी को कन्नौज में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की आयोजित की गई है 10 जनवरी को ब्रज क्षेत्र की बैठक हाथरस में आयोजित की गई है 16 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बैठक मेरठ में 20 जनवरी को काशी क्षेत्र की बैठक प्रयागराज में 27 जनवरी को गोरख क्षेत्र की बैठक गोरखपुर में 29 जनवरी को अवध क्षेत्र की बैठक गोंडा में आयोजित की जा रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबालानी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम तय समयानुसार कराये जायेंगे।