आबकारी व कुड़वार पुलिस के संयुक्त छापेमारी में धरे गए अवैध शराब कारोबारी
किसी भी कीमत में अवैध शराब का व्यवसाय जनपद में चलने नही दिया जाएगा–जिला आबकारी अधिकारी।
कुड़वार पुलिस बल ने दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद और मौके पर लगभग 300 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 02 अभियोग पंजीकृत किया।
सुल्तानपुर। आबकारी आयुक्त उप्र, जिलाधिकारी कृतिका ज्योतसना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मय स्टाफ साकेत कुमार राय प्रधान, शशि प्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार वर्मा, मोहम्मद इरफान एवं थाना कुड़वार पुलिस बल के साथ ग्राम गंजेहड़ी थाना कुड़वार में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर लगभग 300 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर ने बताया कि किसी भी कीमत में अवैध शराब का व्यवसाय जनपद में चलने नही दिया जाएगा। दूसरी तरफ आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया की आबकारी विभाग द्वारा कई टीम अवैध शराब कारोबार करने वालो के विरुध आभियान चलाया जा रहा है, पकडे़ जाने वाले कारोबारियों के विरूध कठोर कार्यवाही की जा रही है।