भ्रामक सूचना फैलाने के संबंध में 04 अभियुक्ततों को किया गया गिरफ्तार ।

भ्रामक सूचना फैलाने के संबंध में 04 अभियुक्ततों को किया गया गिरफ्तार ।

संत कबीर नगर ,आज दिनांक 03.01.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा  पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्थानीय के ग्राम दरियाबाद में डाका डालने के संबंध में  दिनांक 03.01.2024 को फैला रहे भ्रामक सूचना के दृष्टिगत चार अभियुक्त क्रमशः 1-अदनान पुत्र नुरूल हुदा 2-उस्मान अहमद पुत्र अब्दुल कादिर 3-मो0 माज पुत्र उबैतुल्लाह 4-इम्तियाज पुत्र इस्तियाक निवासीगण दरियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां