रेडक्रॉस सोसाइटी ने कुष्ठ रोगियों को किए कंबल वितरित

रेडक्रॉस सोसाइटी ने कुष्ठ रोगियों को किए कंबल वितरित

ललितपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में जिला क्षय रोग चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों को इस भीषण ठंड से बचने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कंबल वितरित किए गए।
 
इस अवसर पर सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने कहा कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है जिसको देखते हुए गरीबों को कंबल वितरण करना एक पुनीत कार्य है। सचिव डा.एस.पी.पाठक ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
 
रेडक्रॉस  द्वारा कंबल वितरण एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, सचिव डा.आर.एन.सोनी, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना, डा.राजेश भारती, सचिव डा.एस.पी.पाठक, संरक्षक अनिल जैन, डा.मनवीर सिंह तोमर, डा.राजेश शर्मा, अजय बरया, डा.अनूप श्रीवास्तव, डा.सनत मोदी, डा.शशांक पाठक, एनएमएस धनेश कुमार सिंह, एनएमटी बालकिशन, केशव, किशोर, नाजिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी रेड क्रॉस अजय बरया द्वारा किया गया।
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां