एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन ने एनटीपीसी यूनिट का किया दौरा
On
रायबरेली। रायबरेली में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी इकाई में लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने भ्रमण कर सुरक्षा सम्बंधित मुद्दे पर बातचीत हुई एवं जानकारी प्राप्त की गईI11एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम ने एनटीपीसी की इकाई का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट कि संपूर्ण जानकारी प्राप्त की I इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार की घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव टीमों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है l इस दौरे में एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ पांच सदस्यीय टीम और आपदा विशेषज्ञ आशीष कुमार सिंह तथा यूनिट के प्रमुख अधिकारी श्री मनदीप सिंह छाबड़ा (हेड ऑफ प्रोजेक्ट)एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Latest News
महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला
17 Sep 2024 15:08:19
रायपुर । रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व अवसर पर प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक...