विधायक ने किया 17 लाख की लागत से निर्मित 02 सड़को का उद्घाटन 

विधायक ने किया 17 लाख की लागत से निर्मित 02 सड़को का उद्घाटन 

 समस्तीपुर: विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला, वार्ड संख्या -05 में लगभग 17 लाख की लागत से निर्मित 02 सड़को का उद्घाटन किया l अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा ने किया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर  विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनके प्रयास क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अनवरत बढ़ रहा है। आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है l समस्तीपुर शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने हेतु उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव जी द्वारा लगभग 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है l हकीमाबाद पंचायत से नागरबस्ती के बीच गंडक नदी पर पुल के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया आखिरी चरण में है l विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयास से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 सडको के कायाकल्प हेतु लगभग 25 करोड़ रुपये आवंटित हो गयी है l जल्द ही इन सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रो तथा विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भी दस-2 करोड़ की राशि की विभागीय स्वीकृति प्रदान हो गयी है l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का ऋणी हूं l मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयासरत रहता हूं l वादा करता हूं कि आपका मान सम्मान में कभी कमी नहीं होंने दूंगा l शाहीन ने यह भी कहा कि मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , राजद किसान सेल के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , पंचायत समिति सदस्य फेकन झा , प्रखंड प्रधान महासचिव राकेश कुशवाहा , जिला राजद के पूर्व महासचिव ज्ञान प्रकाश झा , समाजसेवी मोo जुम्मन , पूर्व मुखिया शम्भू पासवान , युवा राजद जिला सचिव विपीन कुमार , युवा राजद नेता दीपक यादव , छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , अंकित वर्धन , सुमन सौरभ, प्रभात ठाकुर ,नथुनी साह, भोला कुमार विश्वनाथ , देवकांत सिंह , ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , जयलाल राय, मनोज कुमार राय, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , मोo तौफीक उमर, मोo अख्तर , मोo रुहुल अमीन, मोo नसीम , अमित कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l
Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

पार्कों में निशुल्क प्रवेश की महासमिति ने नगर आयुक्त से मांग पार्कों में निशुल्क प्रवेश की महासमिति ने नगर आयुक्त से मांग
लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महा समिति ने पार्कों में प्रवेश के लिए दिए जाने को शुल्क को बंद करने के...
लूलू मॉल में एक ज्वैलरी की दुकान से जेवर चोरी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बंध, वीडियो वायरल
वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे फार्मेसिस्ट : सुनील यादव
कार्यालयों तथा रेलवे कॉलोनियों में चलेगा सफाई अभियान
केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन
डॉ. नीरज बोरा से मिले कमलापुरी वैश्य समाज के पदाधिकारी