जयपुर और तपकरा की घटना पर मौन क्यों हैं कांग्रेस-झामुमो के नेता : एनोस एक्का
जयपुर जाकर पीड़िता के परिजनों से मिले राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री
खूंटी। मणिपुर की घटना पर झारखंड में राजनीति करनेवाले नेता खूंटी की दो आदिवासी युवतियों से दुष्कर्म की और एक युवती की नृशंस हत्या के संबंध में राज्य सरकार मौन क्यों है? इस मुद्दे पर झामुमो और कांग्रेस के नेता चुपी क्यों साधे हैं। खुद को आदिवासियों की हितैषी कहने वाली राज्य की हमंत सरकार गूंगी-बहरी हो गई है। ये बातें राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री और झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कही। एनोस एक्का पीडिता के परिजनों से मिलने रविवार को रनिया प्रखंड के जयपुर गांव पहुंचे थे। वहीं पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक्का ने कहा कि राज्य कें नेता और मंत्री इस मामले पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में क्रिस्चन युवती पर अत्याचार हुआ या नहीं, इसे किसने देखा है। फिर भी खूंटी जिले में पैदल चल कर रैली और मानव श्रृंखला बनाकर घटना के लिए हाय तौबा मचाया गया, लेकिन जब जयपुर गांव में इतनी बड़ी घटना हुई है, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। आदिवासी समुदाय कोई भेड़-बकरी नहीं है, जिसे कोई भी मार देंगा। उन्होंने स्थानीय नेताओं को लताड़ लगाते हुए कहा कि त्योहार के दिन इतनी बड़ी घटना होती है और बड़ी-बड़ी बात करने, बहस करने वाले नेता इस पर कोई बयान तक देने से भी परहेज कर रहे हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा, कांग्रेस और झामुमो तीनों पर धर्म की राजनीति करने का आरोप एनोस एक्का ने लगाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को गृह सचिव अविनाश कुमार तक ले जाएंगे और दोनों घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच करायेगें। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर वकील रख कर अभियुक्तों का कड़ी सजा दिलाएंगे। उन्होंने क्रिसमस के दिन घटी घटना पर पीड़ित परिवार पर जातिगत दबाव बनाने का भी अंदेशा व्यक्त किया।