मुस्कुराइए! नये साल के स्वागत को तैयार ‘अपना लखनऊ’
शाम-ए-अवध की गुलाबी ठंडक से खुशनुमा हुआ अटल चौराहा हजरतगंज
- चौक-चौराहे, पार्क व जू सजकर तैयार, होटल-ढाबे व रेस्टोरेंट में ऑफर की बहार
- नशेड़ियों व हुड़दंगियों से निपटने को तैयार है लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट टीम
- हनुमान सेतु, कालीबाड़ी, मनकामेश्वर सहित अन्य मंदिरों में नववर्ष पर हुई भव्य सजावट
लखनऊ। मुस्कुराइए...आप लखनऊ में हैं, नवाबी नगरी का जब भी कहीं जिक्र होता है तो बरबस ही ये पंक्तियां लोगों की जुबां से बाहर निकल पड़ती हैं। कुछ इसी तरह अपना लखनऊ भी बीतते हुए बरस 2023 को विदाई देते हुए और नूतन वर्ष की दहलीज पर खड़े न्यू ईयर 2024 के शुभागमन और सुस्वागतम के लिये पूरी तरह तैयार है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले से ही गंज की शाम ए अवध और सुविख्यात अटल चौक चौराहा भी सजा-धजा हुआ है और ऐसी गुलाबी ठंडक में हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा।
वहीं शहर के प्रख्यात धार्मिक स्थलों जैसे हनुमान सेुत, परिवर्तन चौक के निकट स्थित हनुमंत धाम, घसियारी मंडी स्थित कालीबाड़ी मंदिर और मनकामेश्वर आदि मंदिरों में नववर्ष के मद्देनजर बहुत ही खूबसूरत सजावट की गई है। यही नहीं नये साल की खुशियों के बीच शहर भर के हर छोटे-बड़े होटलों में न्यू ईयर पार्टियों का भव्य आयोजन किया जा रहा।
इसके अलावा यहां के खानपान आइटम के परोसने को लेकर तमाम तरह के लुभावने ऑफर भी दिये जा रहे। जबकि इन सबसे अलग लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट टीम पहले से ही नये साल पर कुछ अराजक तत्वों जैसे नशेड़ियों व हुड़दंगियों से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है और चौक-चौराहों से लेकर सड़क मार्गों पर सघन चेकिंग की जा रही है।