डंफर और बस की भीषण टक्कर,एक की मौत
By Mahi Khan
On
मुंबई। पालघर के मनोर विक्रमगढ़ मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। एक खाली डंपर ने शिरडी पालघर एसटी बस को टक्कर मार दिन दुर्घटना में एक छोटे बच्चे की मौत हो गई और 23 यात्री घायल हो गए और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे विक्रमगढ़ से मनोर आ रही राज्य परिवहन मंडल की बस को मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से छह किलोमीटर दूर बोरांडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में हताहत कुछ जख्मियों को दहानू तालुका के धुंदलवाड़ी में वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य लोगों को मनोर के आस्था प्राइवेट अस्पताल और कुछ को मनोर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मियों में करीब चार लोगों की हालत गंभीर है।
Tags:
About The Author
Latest News
स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश : विष्णु देव साय
17 Sep 2024 14:47:47
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंगलवार काे रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छता...