सेन्ट्रल बैंक के सामने 03 मोटर साइकिल आपस में टकरा गयी, हुआ हादसा e

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु व 06 लोग घायल 

रामनगर/बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत बुढ़वल तिराहा,सेन्ट्रल बैंक के सामने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु व 06 लोग घायल हो गए,जानकारी के अनुसार शुक्रवार को समय करीब 2 बजे थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत बुढ़वल तिराहा, सेन्ट्रल बैंक के सामने 03 मोटर साइकिल आपस में टकरा गयी जिसमें नितिन वर्मा पुत्र सतनाम वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मीरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी की मौके पर मृत्यु हो गई। और अन्य 06 लोग घायल हो गए जिसमे आयुष मिश्रा पुत्र सोम मिश्रा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी,मो0 अली पुत्र नियामत अली उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सुढ़ियामऊ थाना रामनगर, अखिलेश पुत्र रमेश उम्र करीब 25 वर्ष, साधना पत्नी रमेश उम्र करीब 23 वर्ष निवासीगण दलसराय थाना रामनगर,रमेश पुत्र महादेव उम्र करीब 40 वर्ष,सोनिया पत्नी रमेश उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण कुम्भरावां थाना रामनगर जनपद बाराबंकी घायल हो गये।घायलों में साधना,रमेश व आयुष को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया। शेष 03 का इलाज सीएचसी रामनगर में चल रहा है।थाना रामनगर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
 
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां