अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ ही सामाजिक कार्यों के प्रति भी सजग रहें छात्र
बीएमपीएस लालगंज में वार्षिक अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी व रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न।
लालगंज,रायबरेली। नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।बच्चे रिपोर्ट कार्ड पाकर हर्षित और प्रफुल्लित नजर आए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्या देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। विद्यालय की वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले प्ले ग्रुप से कक्षा 9 व कक्षा 11 के मेधावियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने अभिभावकों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विद्यालय प्रबंधन आपके पाल्यों के चतुर्मुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि अपना सहयोग इसी तरह से विद्यालय के प्रति बनाए रखें। साथ ही अपने पाल्यों की दैनिक क्रियाकलापों के प्रति भी नजर बनाए रखें। छात्रों को आगाह किया कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यक काम के लिए ही किया जाए अनावश्यक रूप से मोबाइल का उपयोग छात्र जीवन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। छात्र जीवन में सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त करना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए।इस पर आप सभी लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। प्रबंधक शांतनु सिंह ने इस अवसर पर अभिभावकों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि आपने जिस उद्देश्य हेतु अपने पाल्यों का प्रवेश बीएमपीएस में कराया है विद्यालय हमेशा ही आपकी अपेक्षाओं में खरा उतरा है और भविष्य में भी खरा उतरेगा ऐसा हम विश्वास दिलाते हैं।विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने इस अवसर पर सत्र: 2023-24 की स्कूल की वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामना दी।साथ ही जो छात्र सूची में स्थान बनाने में सफल नहीं हो पाए उन्हें और अधिक मेहनत करने की सलाह देते हुए भविष्य में अपेक्षित परिणाम मिल सके इसके लिए प्रेरित किया।पूरे साल सर्दी गर्मी बरसात की परवाह न करते हुए स्कूल में 100% उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्रवण तिवारी ने किया उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने ज्ञापित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मृत्युंजय सिंह,बीएन यादव,शैलेंद्र तिवारी,आदित्य सिंह,प्रशांत दुबे,प्रीति श्रीवास्तव,प्रियम मिश्रा,सुधीर सिंह,प्रदीप सिंह,विष्णु सिंह, शिवसागर,शिरीषतिवारी,विकास सिंह,नीरज सिंह,विनोद चौधरी, सुमित,अविनाश साहू, विभा, पलक, मनोज गुप्ता बड़े, सहित समस्त अध्यापकों व कर्मचारियों का यथोचित योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यश बहादुर यादव ने दी है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां