न्यू एंजिल्स स्कूल में हाई स्कूल और इंटर के सभी सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़।शुक्रवार को न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल के हाईस्कूल और इण्टर के सभी सफ़ल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में माला पहना कर प्रबन्धक प्राचार्य एवं सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर वर्ष 2026 में हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे। उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं ने मंच से अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किया। अपनी कामयाबी का राज़ अध्यापको का पूर्ण सहयोग,एन सी ई आर टी की किताबों को अपना आधार बनाना बताया। कलश यादव ने स्कूल के नोट्स और किताबों को पढ़कर अपना नोट्स बनाने की हिदायत दी।वहीं निष्ठा और निधि ने बताया वे किसी भी कोचिंग में नहीं जातीं इससे टाइम तो बर्बाद होता ही है कन्फ्यूजन भी बढ़ जाता है।सीनियर टीचर श्री आर के सिंह ने बच्चों को बताया कि नियमित स्कूल आना 6 घंटे रोज़ एन सी ई आर टी बुक्स से अपने कान्सेप्ट को क्लियर करने से 100% सफलता प्राप्त की जा सकती है।
प्रधानाचार्य श्री बी के सोनी ने बच्चों को परीक्षा के अंक के लिए नहीं अपितु विषय की समझ के दृष्टिकोण से पढ़ाई के औचित्य कों विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के अन्त में चेयरपर्सन डॉ शाहिदा ने कहा हम सभी अपने जीवन में सफल होना चाहते है परन्तु इसे पाने का रास्ता बहुत कठिन है। एक लक्ष्य, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, पक्का इरादा, सकारात्मक सोच ,खुद पर विश्वास और संघर्षों से लड़ना आदि इसके प्रमुख सोपान हैं जिस पर चलकर आप सफ़लता की मंज़िल पर पहुंच जाएगे।
*हिम्मत न हारिये बिसारिए ना हरिनाम* और *कौन कहता है कि आस्मां में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो* सुनाकर सबको बधाई और शुभकामनाएं दीं
टिप्पणियां