दहेज हत्या में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
On
रामपुर: थाना केमरी निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व0 धर्मपाल सिह निवासी ग्राम रामनगरिया थाना केमरी आदि अभियुक्तों द्वारा वादी गजराम सिंह पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम लालपुर पट्टी थाना पटवाई की पुत्री ज्योति को दहेज के लिए प्रताडित कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में 03 जून 2024 को थाना केमरी पर मु0अ0सं0-105/24 धारा 498ए/323/506/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ था।उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त मुकेश कुमार उपरोक्त को ग्राम सिमरिया के अड्डे से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
Tags: Rampur
टिप्पणियां