34 लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते लोग।
मथुरा। श्री मोनी बाबा की कृपा से ग्राम पंचायत हटाना हटाना में बघेल चौपाल पर जी-1 सफर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में एक महिला सहित 34 लोगों ने रक्तदान किया। समिति के सदस्यों दिनेश मोहित अजय धर्मेंद्र सुनील बघेल सभी लोगों ने रक्तदान मे सहयोग किया। ब्लड बैंक के निर्देशक राजकुमार बघेल ने का कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती 18 साल से 60 साल तक के सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान शिविर हम थैलेसीमिया से से पीड़ित बच्चों के लिए लगाते हैं जिनको हर महीने ब्लड की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर विष्णु बघेल ने सभी को रक्तदान के फायदे बताएं उन्होंने यह बताया कि यह हमारा दूसरा कैंप है और हम आगे से भी रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। रक्तदान शिविर में कपिल हटानिया बोहरान लाल का भी बहुत सहयोग रहा। रक्तदान करने वालों में पूनम कपिल हटानिया, विष्णु बघेल, दीपक, श्याम सुंदर खुशियाल, कुमार पाल, इंद्रजीत भोजराज, लोकमणि, महेश शर्मा, सतीश, राहुल, नरेंद्र आदि लोगों ने रक्तदान किया।
टिप्पणियां