जीजा की हत्या में 2 साले गिरफ्तार,पत्नी फरार
On
शामली -थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में जीजा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त सालों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जबकि हत्यारोपी पत्नी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।गोपाल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सांकरौद थाना खेकड़ा जनपद बागपत नें अपने साले सत्यवीर पुत्र लख्मी निवासी ग्राम निरपुड़ा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी मौहल्ला विकास नगर थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबाद की उसकी ससुराल ग्राम गंगेरु में पत्नी आरती और तीन सालों विकास, अर्जुन और विशाल पर रांपी धारदार हथियार से हत्या करने का मामला थाने में पंजीकृत कराया था। पुलिस ने घटना के संबंध में पूर्व में बड़े साले विकास को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। घटना के सम्बन्ध में 2 दिन पूर्व मृतक के परिजनों ने थाने जाकर हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके चलते गुरूवार को पुलिस ने मामले में अभियुक्त विशाल व उसके भाई अर्जुन को इस्सोपुर टिल तिराहे से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक हत्या में अभियुक्त पत्नी आरती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 19:06:40
संत कबीर नगर , 03 जुलाई।अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के अंतर्गत दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन होटल शिवोय...
टिप्पणियां