नर्मदेश्वर महादेव व हनुमान गढी की प्राण प्रतिष्ठा हुई आयोजित
संत त्यागी जी महाराज के सानिध्य में आयोजन
By Rohit Mishra
On
असुवामऊ में सम्मान समारोह हुआ आयोजित
सिधौली-सीतापुर। क्षेत्र के असुवामऊं में नर्मदेश्वर महादेव और हनुमानगढ़ी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव आदि की अगुवाई में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम डगरहा धाम के संत त्यागी जी के सानिध्य में सपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अभिलाषा, गौरी श्रीवास्तव, सौरभ जी,
कोमल, परी, अभिषेक, हर्षिता, शुभ, अरविंद कुमार,ममता, कुलदीप, प्रदीप , तनुजा, अकुल, संजय कुमार, ऋचा, ज्ञानवती, सुशील श्रीवास्तव, बड़े गुड्डू ,छोटे गुड्डू, सोभित, सुधीर, आशीष, अजित तिवारी, मुनेंद्र दुबे, पंकज दुबे, दिनेश तिवारी, एवं गढ़ी परिवार के समस्त सदस्य तथा समस्त ग्रामवासी, ग्राम प्रधान असुवामऊ श्यामा देवी, एवं क्षेत्रवासी ने पूरा-पूरा सहयोग किया तथा प्राण प्रतिष्ठा एवं नगर यात्रा में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम डगराहा धाम के संत श्री श्री 1008 मोहनदास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में हुआ, जिसमें विशेष रूप से एचएन सिंह, आरएन सिंह गंगूपुर, कल्लू सिंह सरवा एवं ग्राम प्रधान सरवा पिंंकू सिंह, ग्राम प्रधान गोंदलामऊ एवं ग्राम प्रधान धरौली, ग्राम प्रधान गौरिया भी उपस्थित थे। क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी का काफी सहयोग रहा तथा थाना संदना के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर , सिपाही इत्यादि भी रैली में सुरक्षा को लेकर तत्पर रहे साथ ही धामपुर, जिला बिजनौर के कुँवर बसेरा के पूर्व प्रधान हितेश चौहान का काफी सहयोग रहा। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान बाड़ी के पुत्र जोनी और शाकिब भी उस्थित थे तथा सिधौली के पूर्व चेयरमैन अवधेश श्रीवास्त आदि की मौजूदगी नज़र आई।

Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 05:00:28
अग्नि-5 मिसाइल : हाल के दिनों में आपने 'बंकर-बस्टर' बम के बारे में खूब सुना होगा। इजरायल और ईरान के...
टिप्पणियां