आपके छोटे प्रयास से किसी की उम्मीद की किरण जगेगी : विशाल

आपके छोटे प्रयास से किसी की उम्मीद की किरण जगेगी : विशाल

उन्नाव। इस भीषण ठंड में यदि आप सही मायनों में किसी की मदद करना चाहते हैं तो शहर में नहीं किसी गाँव जाइए वहाँ पर अधिक ज़रूरतमन्द मिलेगें। आपके छोटे से प्रयास किसी के जीवन मे उम्मीद की किरण बन फूटेंगे। यह बात किरण फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव द्वारा बढ़ती ठंडक को देखते हुए ग्राम सुरौली, ब्लॉक हसनगंज उन्नाव में कम्बल वितरण करते हुए कही। संस्था सचिव डॉ. प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया इस भीषण सर्दी में बहुत ही कम संसाधनों में अपना जीवन यापन कर रहे पचास परिवारों के लगभग एक सैकड़ा से अधिक बुजुर्गों को संस्था द्वारा कंबल वितरण किए गए। इस अवसर पर सहयोगी संस्था अभ्युदय सेवा संस्थान के नीरज सिंह, अंशुमान तिवारी सहित मुख्य रूप से सुखबीर सिंह ब्लॉक प्रमुख हंसनगंज ,समर जीत सिंह प्रधान ग्राम सुरौली, अरुण भास्कर बाजपेयी, महेंद्र बाजपेयी,शुभम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां