वाह रे पीडब्ल्यूडी विभाग:खबर छपते ही खस्ताहाल सड़क के जरा से टुकड़े की कर दी लिपापोती
घटिया गुणवत्ता की सड़क बनाकर धन की बंदरबांट करनें की कोशिश में विभाग और ठेकेदार
रुड़की (देशराज पाल)। पीडब्ल्यूडी विभाग इन दिनों बेहद ही शानदार कार्य कर रहा है। जी हां अभी हाल ही में बनाई गई एक खस्ताहाल सड़क की खबर छपते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आए और अपनी कमियों को छिपाने के चलते उक्त खस्ताहाल सड़क के जरा से टुकड़े की लीपापोती कर डाली। खस्ताहाल सड़क के जरा से टुकड़े की लीपापोती करने के बाद वहां के स्थानीय लोग भी अब तो कह रहे हैं वाह रे पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों सड़क की गुणवत्ता पर तो कुछ नहीं, बल्कि खस्ताहाल सड़क के जरा से टुकड़े की लीपापोती कर धन की बंदरबांट जल्द से जल्द करने की कोशिश जरूर की गई।
आईए आपको यह पूरा मामला बताते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक सड़क का निर्माण अभी हाल ही में एक एई और एक जेई की मौजूदगी में ठेकेदार के साथ मौके पर खड़े होकर तारकोल की सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। यह सड़क आसफनगर रजवाहे के सामने से न्यू गंगा एनक्लेव महालक्ष्मीपुरम से सालार हॉस्पिटल दिल्ली रोड तक मिलाई गई। सड़क का निर्माण कार्य घटिया गुणवत्ता युक्त सामग्री का इस्तेमाल कर किया गया जिसके चलते ही सड़क बनने के एक सप्ताह के अंदर ही सड़क की बजरिया उखड़नी शुरू हो गई। इसको लेकर जब विभाग से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो जेई द्वारा इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया इसके बाद हमारे द्वारा एक खबर खस्ताहाल सड़क की प्रकाशित की गई। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और सड़क की गुणवत्ता पर तो कुछ नहीं किया गया बल्कि खस्ताहाल सड़क के जरा से टुकड़े पर लीपापोती कर दी गई। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर एसडीम रुड़की से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी और यदि इसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसके बाद जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच करा विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
टिप्पणियां