यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू,सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की चप्पे-चप्पे पर नजर

कंट्रोल रूम में लाइव है सभी परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू,सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की चप्पे-चप्पे पर नजर

उन्नाव। गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिये और ज्यादा शक्ति बरती जा रही है। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस है। नकलचियों और सॉल्वरों पर नजर रखने के लिये एसटीएफ को भी मुस्तैद किया गया है। वहीं कंट्रोल रूम बनाकर सभी 114 केन्द्रों का हाल परखा जा रहा है। जिले के 114 केन्द्रों पर गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा पर सख्ती बनाये रखने के लिए 6 जोनल, 12 सेक्टर व हर केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक के हिसाब से तैनाती की गयी है। जोनल व सेक्टर में लगाये गये अफसर समय-समय पर हर केन्द्र पर जाकर परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने का काम कर रहे है।
 
साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों के हिसाब से करीब 32 सौ निरीक्षकों की तैनाती की गयी है। हर केन्द्र पर पुलिस कर्मियों की की तैनाती की गयी है। कक्ष में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हुयी तो कार्यवाही भी की जायेगी। इस बाबत डीआईओएस उन्नाव एसपी सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल कराने के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है, जिसके लिये कंट्रोल रूम भी बना लिया गया था। सभी मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गयी है। पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गयी है सभी जगह परीक्षा सकुशल चल रही हैं। 
 
नहीं कोई अतिसंवदेनशील केन्द्र:-
जिले के परीक्षा केन्द्रों में 9 संवेदनशील केन्द्र है, जबकि बाकी 105 केन्द्र सामान्य है। यहां पर अतिसंवेदनील के दायरे में कोई केन्द्र नहीं है।कंट्रोल रूम में 11 कम्प्यूटरों से जोड़े गये 114 केन्द्र  डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए 11 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। सभी केन्द्रों की लाइव एक साथ देखने के लिए एक बड़ी एलईडी लगायी गयी है। जहां पर शिफ्टवार कर्मचारी रातों दिन नियुक्त कर दिये गये है। गुरुवार सुबह पहली पारी में शुरू हुयी परीक्षा को कंट्रोल रूम के जरिये लाइव देखा जा रहा है।
 
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' गुरुवार देर रात हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर...
 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर हट सकता है बैन
 घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत की ऐसी घातक मिसाइल जो दुश्मन जमीन के अंदर ही खत्म 
 आज का राशिफल 4 जुलाई 2025:इन राशियों की चमकेगी किस्मत
छात्रा की निर्मम हत्या करने वाला प्रेमी मुठभेड़ में गिरफ्तार
पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही नाबालिग को जहरीले गोयरा ने काटा, मौत