उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

कांग्रेस पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान..बोले- मोदी के खौफ के आगे मानसिक संतुलन खो बैठे राहुल गांधी

उन्नाव। जिले के सांसद साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव पहुँचे। जहां कार्यालय पी डी नगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस की स्थिति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का जैसी हो गयी है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने मायावती को आयरन लेडी बताया है, वहीं कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी के वाराणसी की सड़कों पर नशे में लोगों वाले बयान पर भी पलटवार करते हुये कहा है कि राहुल गांधी को उपचार की आवश्यकता है। मोदी के खौफ के आगे राहुल गांधी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
 
बता दें उन्नाव से भाजपा सांसद हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज शनिवार उन्नाव स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये साक्षी महाराज ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के सवाल पर कहा कि अन्य पार्टियों  से आयरन लेडी मायावती ठीक है। अपने सिद्धांत पर अपने समाज के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा से किसी भी गठबंधन का प्रश्न का जवाब जेपी नड्डा के पास है। इसके बाद बातचीत में राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उपचार की आवश्यकता है। मोदी के खौफ के आगे राहुल गांधी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उसी के कारण वह ऊल जलूल बातें करते हैं। ऐसी अभद्र भाषा किसी भी पार्टी के किसी भी नेता को शोभा नहीं देती है। कम से कम भाषा में शालीनता होनी चाहिये। 
 
राहुल गांधी का भगवान ही मालिक है, भगवान शिव उनको सद्बुद्धि प्रदान करें। राहुल गांधी कब क्या कह देंगे क्या पत्रकार को कह देंगे, क्या युवाओं को कह देंगे, कब आलू से सोना निकाल देंगे, कुछ नहीं कहा जा सकता है। 
 
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि देश मे कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गयी है जैसे धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का। 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है। वैसे बिना सत्ता के कांग्रेस तड़प रही है। हर प्रकार के बयानों का जवाब सिर्फ जनता के पास है और 2024 के चुनाव में जनता सभी बयानों के जवाब देगी।
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
रायपुर/ बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां नक्सलियों ने देर रात...
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया