अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, बाल-बाल बचे बच्चे

अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, बाल-बाल बचे बच्चे

बदायूं। जिले के उघैती थाना क्षेत्र के बदायूं बिजनौर हाइवे के दारानगर गांव के पास अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। गनीमत रही कि बस पलटने से किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। मामूली रूप से घायल हुए बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बुधवार को उघैती थाना क्षेत्र के कई गांव के बच्चों को लेकर स्कूल बस एसआर कान्वेंट स्कूल चरसौरा जा रही थी। स्कूल बस रामनगर गांव के रहने वाले चालक सत्येन्द्र चला रहे थे।

जैसे ही बस लिंक रोड से बदायूं बिजनौर हाईवे पर चढ़ी, अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जब तक बस ड्राइवर सत्येंद्र कुछ समझ पाते तब तक बस पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। स्कूल बस खाई में पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। बस में बैठे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में बस चालक सत्येंद्र घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि किसी भी स्कूली बच्चों के चोट नहीं आई है। लोगों का यह भी कहना है कि स्कूल की लापरवाही की वजह से खतरा बस से बच्चों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा है। इस ओर परिवहन विभाग का कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही अलापुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में कई स्कूली बच्चों की मौत हुई थी।

वहीं स्कूल बस पलटने की जानकारी मिलते ही सहसवान विधानसभा से सपा विधायक बृजेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों का हाल-चाल जाना और लापरवाह स्कूल संचालक पर कार्रवाई की प्रशासन से मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बिल्सी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि हादसे की वजह जानने के लिए पूरे मामले की जांच की जा रही है और चालक से भी पूछताछ की जाएगी।

Tags: Badaun

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए - राज्य मंत्री प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए - राज्य मंत्री
बस्ती - राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी ने आज जनपद बस्ती के ऐतिहासिक...
चोरी के आभूषण,मोटरसाइकिल व नगदी के साथ 4 गिरफ्तार
पेड़-पौधे प्राणदायिनी आक्सीजन गैस के जनक होते हैं - डॉ बलराम चौरसिया
पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल में खुला कपड़ा बैंक, शिविर में मरीजों का इलाज, रोपे गये पौध
संकल्पों के साथ मनाया गया श्रीकृष्णा मिशन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का 9 वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश में हर 1271 फिट पर सरकार ने लागा दिया पेड़!
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन