फतेहाबाद: मतदान केन्द्रों की संख्या 708 से बढक़र 796 होगी

अब 1200 मतदाताओं के लिए बनेगा एक मतदान केंद्र

फतेहाबाद: मतदान केन्द्रों की संख्या 708 से बढक़र 796 होगी

फतेहाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गौरव गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों के रेशनालाइजेशन, बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने तथा मतदाता सूची से संबंधित अन्य विषयों पर विचार विमर्श करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को अवगत करवाया कि भारत निर्वाचन आयोग की नवीनतम हिदायतों अनुसार 1200 मतदाताओं के लिए एक मतदान केन्द्र स्थापित होगा। जिला में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का रेशनालाइजेशन करते नये मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। जिसके बाद जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 796 होगी।

वर्तमान में जिला में 708 मतदान केंद्र है जिसमें टोहाना विधानसभा में 233, फतेहाबाद में 244 तथा रतिया में 231 मतदान केंद्र हैं। टोहाना विधानसभा में 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों की संख्या 46, फतेहाबाद में 57 व रतिया में 50 है। इस प्रकार टोहाना विधानसभा में 31 नये प्रस्तावित मतदान केंद्र, फतेहाबाद में 30 व रतिया में 27 मतदान केंद्र होंगे। परिवर्तन उपरांत टोहाना विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 264, फतेहाबाद में 274 व रतिया में 258 होगी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 155 मतदान केन्द्रों पर मतदाता 1200 से अधिक है, जिस कारण 88 नये बूथ बनाये जाएंगे तथा अन्य का समायोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मतदान केन्द्रों के संबंध के भवन में किसी कारण से बदलाव बारे कोई सुझाव है तो वे 2 दिन के अंदर-अंदर पूर्ण औचित्य सहित जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवा सकते हैं। बैठक में चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अमित पंवार, भारतीय जनता पार्टी से इंद्रसैन बत्तरा, आम आदमी पार्टी से जयविंद्र मैच्यू, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सीताराम, इंडियन नेशनल लोकदल से राजेश शर्मा व विक्रमजीत सिंह, जन नायक जनता पार्टी से सुरेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से जिले सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News