यातायात पुलिस सहायता बूथ के समीप लगा रहता है डग्गेमार वाहनों का जमावड़ा

यातायात पुलिस सहायता बूथ के समीप लगा रहता है डग्गेमार वाहनों का जमावड़ा


फ़िरोज़ाबाद, स्मार्ट सिटी का मुख्य तिराहा जो डग्गेमार वाहनों का पार्किंग स्थल बना हुआ है।
इन डग्गेमार वाहन स्वामियों के हौसले इतने बुलन्द है, कि इनको पुलिस का भी कोई खोफ नही होता, 
नगर का जैन मन्दिर तिराहा के समीप बना यातायात पुलिस का सहायता बूथ के समीप सुबह लगभग 5 बजे से ही इन डग्गेमार इको गाड़ियों को इनके चालको द्वारा इस तरीके से खड़ा करके सवारियों को बैठाया जाता है। कि पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। इनको देखकर ऐसा लगता है, कि इनको पुलिस का सहयोग प्राप्त है। क्योंकि इनको पुलिस का कोई डर नही दिखाई देता है। जब कि जैन मन्दिर में पुलिस चौकी के अलावा यातायात पुलिस का बूथ भी बना हुआ है। इसके अलावा मुख्य स्थल होने की बजह से पुलिस कर्मियों की तैनाती भी रहती है। बाबजूद इसके इन वाहनों के द्वारा परिवहन विभाग को भी लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।   
 लेकिन यातायात पुलिस का इस तरफ कोई ध्यान नही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News