सरकार 2024 व 25 में 47 लाख 65 हजार 768 करोड़ खर्च करेगी ।
On
फर्रुखाबाद। शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय के निकट स्थित भाजपा लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय पर सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने अंतरिम बजट में 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। केंद्र की सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर चुनाव से पूर्व अंतरिम बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है इस बजट के माध्यम से सरकार 2024 और 2025 में 47 लाख 65 हजार768 करोड़ खर्च करेगी। सरकार ने कर दरो में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 वर्षों में दो करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के बचाव हेतु टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को स्वास्थ्य सेवा कवरेज दिया जाएगा। ऊर्जा के क्षेत्र में एक करोड़ घरों को रूफटॉप सोलराइजेशन किया जाएगा। पर्यावरण के क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। भारत कृषि प्रधान देश है इसलिए किसानों को नैनो डीएपी उर्वरक के इस्तेमाल का विस्तार किया जाएगा।
फर्रुखाबाद के समुचित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है जनपद को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का कार्य चल रहा है देवरामपुर और शुक्लाहापुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए ब्रिज को जनता के लिए खोल दिया गया है। बिजली के क्षेत्र में जनपद में नए बिजली घर स्थापित किया जा रहे हैं। सांसद ने कहा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की सभा में एक युवक द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर सपा प्रत्याशी की की गई आपत्ति पर उन्होंने कहा प्रभु श्री राम सबके हैं सपा प्रत्याशी को प्रभु श्री राम से डरना नहीं चाहिए। सपा प्रत्याशी की सभा में एक युवक द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने की आपत्ति का मामला संज्ञान में आया है जिसकी पूर्णता जांच की जाएगी यह सपा की राम विरोधी सोच को दर्शा रहा है।
सपा हमेशा से प्रभु श्री राम और उनके मंदिर निर्माण का विरोध करती आई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अयोध्या में भव्य निर्माण की बात कही थी जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हो गई। सपा ने हमेशा से हिंदू समाज के प्रतीक प्रभु श्री राम का विरोध किया है वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है देश की जनता को सब कुछ दिखाई दे रहा है आगामी चुनाव में जनता उनको जवाब देगी।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता लोकसभा संयोजक दिनेश कटियार जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर सह मीडिया प्रभारी पियूष त्रिपाठी कृष्ण मुरारी राजपूत एवं जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
दून एक्सप्रेस में धरे गये अवैध वेंडर
11 Nov 2024 19:55:14
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम ने अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से एक...
टिप्पणियां