प्रशासन ने 90 लीटर देशी महुआ शराब व चार हजार लीटर महुआ पास किया विनष्ट
By Bihar
On
नासरीगंज(रोहतास):- थाना क्षेत्र के हरिहरगंज सोन नद डिले से स्थानीय पुलिस ने एएसआई अविनाश कुमार के नेतृत्व में 90 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया और लगभग चार हजार लीटर महुआ पास को विनष्ट किया। हालाकिं मौके से किसी की गिरफ्तारी नही हो पायी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान हरिहरगंज सोन नद डीले से 90 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं चार हजार लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया। हालाकिं किसी की गिरफ्तारी नही हो पायी। प्रशासन की सूचना मिलते ही धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में कांड दर्ज धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां