दुष्कर्म कारित करने के मामले मे अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

दुष्कर्म कारित करने के मामले मे अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर, मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार* द्वारा *महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे *मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-04)* के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मेहदावल  राघवेन्द्र सिंह राठौर के निकट पर्यवेक्षण में *थाना बखिरा पुलिस*  पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता निलेश पुत्र लालचन्द्र चौहान निवासी किठुरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को कुसुरूखुर्द समय माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।
    विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी । जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बखिरा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां