कैराना की सपा सांसद इकरा हसन को बुके देकर जीत की बधाई देते जाकिर अंसारी
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन की हर तरफ चर्चा ऐसे ही नहीं है, दरअसल इकरा हसन की बात करें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वह उस परिवार की बेटी हैं जो परिवार राजनीति को अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि अपने क्षेत्र की जनता के फायदे के लिए करता आया है, हालांकि हम आप सुनते भी हैं और देखते भी हैं कि बगैर भेदभाव की राजनीति का चलन अब खत्म सा हो गया है लेकिन आज भी इकरा हसन का समूचा परिवार बगैर भेदभाव की राजनीति कर रहा है, अब जाहिर तौर पर ऐसी राजनीति को क्षेत्र की हर एक बिरादरी पसंद करेगी। और ठीक ऐसा ही होता आ रहा है यहां का हर एक बाशिंदा इकरा हसन के परिवार के साथ रहता आया है और इस 2024 ,के लोकसभा चुनाव में भी इस क्षेत्र के बाशिंदों ने यह साबित कर दिया है कि उनके लिए इकरा हसन से बेहतर कोई और जनप्रतिनिधि नहीं हो सकता, वहीं इकरा हसन का परिवार अपने क्षेत्र की जनता के लिए उन तमाम समस्याओं से निजात दिलाता आया है जो समस्याएं लोगों को दुख देती हैं, ठीक इसी प्रकार से इकरा हसन सांसद बनकर जब संसद में पहुंचीं तो उन्होंने वही किया जिसकी क्षेत्र के हर एक नागरिक को उम्मीद थी, काश ऐसे जनप्रतिनिधि सभी हो जाएं तो हर एक बाशिंदा सुखी रह सकता है। आज गाजियाबाद के समाजवादी पार्टी के नेता और समाजसेवी जाकिर अंसारी इकरा हसन के आवास पर पहुंचे और उन्हें बुके देकर उनका सम्मान किया। आपको बताते चलें कि जाकिर अंसारी गाजियाबाद के लोगों की आवाज हैं और लोगों के साथ तमाम मुसीबतों में वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं और बगैर किसी लालच के एक बेहतर इंसान की पहचान इन्हीं बातों से होती है।
टिप्पणियां