एंटी-रैबीज के दो इंजेक्शन देने को बाद भी, कुत्ते के काटने से युवक की मौत
पटना से लखनऊ आया था
- गोमतीनगर विस्तार का मामला
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 27 वर्षीय युवक की कुत्ते के काटने के 10 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक पटना निवासी मिथुन सिंह थे, जो रियल एस्टेट के काम से लखनऊ आए थे।
जानकारी के मुताबिक़ घटना सुलभ आवास सेक्टर-1 की है, जहां 10 दिन पहले मिथुन सिंह अपने काम के सिलसिले में लखनऊ स्थित सुलभ आवास सेक्टर 1 में अपने परिचित से मिलने आए थे। इस दौरान जैसे ही वो अंदर घुसे तभी गली में घूम रहे आवारा कुत्ते ने उन्हें काट लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्हें एंटी-रैबीज के दो इंजेक्शन दिए गए। फिर भी उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सुलभ आवास और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है।
सुलभ आवास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पालीवाल ने बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को बाहर भेजने में डर लगने लगा है। कुत्तों के हमले की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। कई बार इसको लेकर शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई अभियान नहीं चलाया गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम उठाए गए होते, तो मिथुन सिंह की जान बचाई जा सकती थी।
टिप्पणियां