सीएम आवास के पास आत्मदाह करने पहुंची महिला
प्रतापगढ़ में जमीन कब्जा होने के कारण उठाया कदम
- दोनों बच्चियों को पेट्रोल से नहलाया
लखनऊ। शुक्रवार सुबह सीएम आवास के पास लौरेटो चौराहे पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। महिला के साथ उसकी दो बेटियां भी थीं। उसने खुद के साथ दोनों बेटियों को भी पेट्रोल से नहला दिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को जैसे ही खुद पर पेट्रोल डालते देखा, उसे पकड़ लिया। महिला और दोनों बच्चियों को पानी से नहलाया, ताकि पेट्रोल से शरीर को नुकसान न पहुंचे। पुलिस ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक़ आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला रेखा मिश्रा मूलरूप से प्रतापगढ़ के राजनीगंज फटनपुर सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली है। वह अपनी दो बच्चियों को लेकर आत्मदाह करने पहुंची। बच्चियों की उम्र 8 और 9 साल है। महिला का कहना है कि हमारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। महिला का आरोप है कि उनकी पीड़ा कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है। इससे तंग आकर वह सीएम आवास के पास आत्मदाह करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस वालों ने पकड़ लिया।
पीड़िता ने बताया कि गांव के शारदा प्रसाद, हरिशंकर मिश्रा, प्रेम नारायण समेत कई दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। कई महीनों से पुलिस-प्रशासन के चक्कर लगा रही, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आत्मदाह करने का निर्णय ले लिया। गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय पुलिस से भी घटना की जानकारी ली गई है।
टिप्पणियां