नीलगाय को बचाने में पलटी कार, दो युवकों की मौत

नीलगाय को बचाने में पलटी कार, दो युवकों की मौत

बिजनौर। जिले के शहर कोतवाली इलाके के पेदी गांव के नगीना रोड पर बुधवार को नील गाय को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो कार सवारों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गये। ये सभी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान आवास विकास निवासी शिवांग (24) और सलमाबाद का रहने वाला देवांश (22) के रूप में की है।

घायलों में घेर रामबाग निवासी आदित्य, मायापुरी नागल सोती का रहने वाला आर्यन, वसुंधरा बिहार निवासी सुनील कुमार, विशु और एक अन्य युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानेदार ने बताया कि रिश्तेदारों ने पूछताछ में बताया कि यह सभी कोतवाली क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे के आसपास उनकी कार जब वीकेआइटी कॉलेज के पास पहुंची, तभी अचानक नील गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल देवांश और शिवांग को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां