गाड़ी हटाने को लेकर फायरिंग, दो घायल

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

गाड़ी हटाने को लेकर फायरिंग, दो घायल

  • ठाकुरगंज पुलिस ने फायरिंग करने वाले को किया गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई। इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। फायरिंग में भाई-बहन गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माहौल खराब देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सागर कनौजिया पुत्र हरी प्रसाद निवासी-दौलतगंज निकट प्रभा देवी मन्दिर ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि शुक्रवार को समय नौ बजे सुबह के आस-पास उसके घर के सामने रहने वाले मनोज मिश्रा पुत्र स्व. सत्य प्रकाश मिश्रा सुबह अपनी कार निकालने के लिए आये। इसकी वादी की गाड़ी काफी दूर पर थी, फिर भी मनोज उपरोक्त ने वादी से कहा कि अपनी गाड़ी किनारे कर लो तो वादी के भाई विशाल ने कहा कि ठीक है किनारे कर रहे हैं आप अपनी गैराज खोलिए हम कार को हटा रहे हैं। इसी बात पर मनोज मिश्रा उपरोक्त आवेश में आकर असलहे से तीन राउन्ड गोली चला दी। जिससे वादी के भाई मोनू उम्र करीब 32 वर्ष के कमर व बहन मानशी उम्र करीब 20 वर्ष के बायें जांघ में गोली लगी जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
 
इससे पूर्व भी मनोज उपरोक्त वादी को जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस सूचना पर थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दूसरी तरफ गुडंबा थानाक्षेत्र में 9 जनवरी की रात रास्ते के विवाद को लेकर दंबगों ने एक युवक को लाठी,डंडे व राड से जमकर पिटाई की थी। पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाकी एक अभियुक्त दारूद सिद्दकी शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर