सहालग में चोरों की कट रही चांदी, लोगों की उड़ी नींद
ताला बंद देखकर पहले कर रहे रेकी फिर कर दे रहे घरों को साफ
- हर दिन राजधानी के किसी न किसी क्षेत्र में हो रही चोरी, मूकदर्शक बनी पुलिस
लखनऊ। शादी समारोह की धूम के चलते इस समय चोरों की खूब चांदी कट रही है। चूंकि शादी के चलते लोग अपना घर बंद करके परिवार समेत उसमें शामिल होने चले जा रहे है। चोर इसी का फायदा उठाते हुए बंद घरों का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेट कर फरार हो जा रहे है। गृह स्वामी को इसकी भनक शादी समारोह से लौट कर आने के बाद हो रहा है। जबकि लखनऊ पुलिस लोगों को सुरक्ष मुहैया कराने का दावा करते फिर रही है लेकिन उसमें पूरी तरह से नाकाम साबित होती नजर आ रही है। यह हम नहीं शादी शुरू होने के बाद से सूने घरों में होने वाली चोरियों के आकड़े बयां कर रहे है।
राजधानी के सरोजनीनगर, पारा और इंदिरानगर थानाक्षेत्र में रहने वाला परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मामा, मायके व बहन की शादी में पारिवार सहित गया तो चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर लिया। इस प्रकार की चोरी की वारदात हर दिन हो रही है। इसके बाद भी चोरी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से राजधानी में बसने के बाद भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है।
कीमती जेवर व 40 हजार उड़ाये...!
सरोजनीनगर अनिल कुमार शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी बेहसा ने थाना सरोजनीनगर पर सूचना दिया कि 26 नवंबर को वादी अपनी माता के साथ अपने मामा के घर बाराबंकी गया हुआ था। 27 नवंबर को वादी के उक्त घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि वादी के मकान का ताला का कुंडा कटा हुआ है और दरवाजे व अन्दर की लाइट जल रही है व घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। इस सूचना पर वादी तुरन्त अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा तो घर के अन्दर को बक्शा का ताला व आलमारी का लॉक टूटा हुआ है। अज्ञात चोरों द्वारा वादी के उक्त घर में घुसकर घर में रखे कीमती जेवरात व 40,000 रुपए नगद को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना सरोजनीनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आलमारी का लॉक तोड़कर गहने किये साफ...!
सौम्या अवस्थी पत्नी श्याम सुंदर अवस्थी निवासी आदर्श विहार रिंग रोड, एमएम लॉन बुद्धेश्वर ने थाना पारा पर सूचना दिया कि 26 नवंबर को वादिनी सांय करीब पांच बजे अपने बच्चों के साथ अपने मायके राजाजीपुरम चली गयी थी। वादिनी के पति 26 नवंबर से अपने आफिस के काम से बाहर ही थे ।अत: वादिनी अपने घर को पूरी तरह से लॉक गयी थी। 29 नवंबर को दोपहर दो बजे करीब जब वादिनी अपने उक्त घर पर वापस आयी तो देखा कि मेन गेट का लॉक खोलकर देखा तो कमरे का लॉक टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के उक्त घर में घुसकर आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, दो गुल्लकों में रखे करीब 9000 रुपए नगद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रात तीन बजे के पहले बोला धावा...!
अहमद तलहा पुत्र स्व. जावेद इकबाल निवासी पन्तनगर नियर अपना पीसीओ खुर्रमनगर ने थाना इन्दिरानगर पर सूचना दिया कि वादी की बहन की शादी 29 नवंबर को थी। वादी अपनी बहन की शादी में था तभी रात को वादी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर चोरी कर ली गयी है। वादी जब रात्रि तीन बजे अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा कि घर का सारा सामान व आलमारी बिखरी हुयी पड़ी थी। अज्ञात चोरों द्वारा वादी के उक्त घर में घुसकर घर में रखे कीमती जेवरात व नगदी को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना इन्दिरानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोने चांदी व हीरे के कीमती जेवरात ले उड़े...!
ज्योति मौर्या पत्नी मयंक सिंह रावत निवासी वरदानी विहार, फेस-3 ने थाना इन्दिरानगर पर सूचना दिया कि एक दिसंबर को वादिनी अपने ऑफिस हाईकोर्ट लखनऊ के लिए गयी थी, जहां से वादिनी अपने मायके चली गयी। दो दिसंबर को समय करीब 19.30 बजे वादिनी अपने उक्त आवास पर वापस आयी तो देखा कि वादिनी के उक्त घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अन्दर बेडरूम के पास रखे लॉकर से सोने चांदी व हीरे के कीमती जेवरात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियां