मंत्री ने कहा अबकी बार होगा 400 पार का आकंड़ा, मोदी लगाएंगे जीत की हैट्रिक
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने नगीना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के लिए मांगे वोट
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) लोकसभा चुनाव की बेला चल रही है, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप पार्टी के 400 के आंकड़े को पार करने के लिए पूरी मेहनत के साथ रोजाना अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को इसी कड़ी में उन्होंने नगीना लोकसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय धामपुर बिजनौर में लोकसभा चुनाव संचालन समिति एवं लोकसभा विस्तारों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार को रिकार्ड मतों से जितवाने की रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने विस्तारकों को कहा है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क करते हुए मतदान करना है। मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी की जीत हर हाल में होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाने और यूपी के 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाने के लिए लगातार योगी और मोदी मेहनत कर रहे हैं, हमको उसे मेहनत का फल जनता के सामने लाना होगा। भाजपा ही देगी मजबूत और सशक्त सरकार : नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप दिनों लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगने का काम कर रहे हैं। नगीना लोकसभा क्षेत्र में वह पहुंचे तो वहां उन्होंने प्रत्याशी ओम कुमार के लिए चुनावी कार्यक्रम किया इस दौरान उनके साथ लोकसभा प्रभारी एमएलसी गोपाल अंजान, लोकसभा संयोजक महेंद्र धनोरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब राम मंदिर में होती है रोजाना पूजा अर्चना उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि भगवान श्रीराम का 400 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ है। अब अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में रोजाना आरती और पूजन होता है। यह देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक था जो भाजपा सरकार ने ही सफल हो पाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वादे अपने मेनिफेस्टो में जनता से करती है उसे पूरा भी करती है।
टिप्पणियां