खेत में बने कमरे में फंदे से झूलता मिला किसान का शव मिला
लखनऊ। बीकेटी में एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सैरपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति का शव गुरुवार दोपहर को उनके खेत में बने कमरे में कुंडे से लटका हुआ मिला।स्थानीय लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खुला देखा और अंदर झांका, तो 40 वर्षीय सत्यनारायण का शव लटका हुआ था। सूचना मिलते ही सैरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जांच में सामने आया कि सत्यनारायण अविवाहित थे और उनके चार भाई और एक बहन हैं। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। सभी भाई खेती-बाड़ी करके गुजारा करते थे। आर्थिक तंगी के कारण सत्यनारायण अक्सर अवसाद में रहते थे।
घटना वाले दिन वह सुबह खेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
टिप्पणियां