पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
प्रतापगढ़। सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा CO नगर के साथ आकस्मिक चेकिंग के दौरान जनपद प्रतापगढ़ में यातायात व्यवस्था को चेक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में भ्रमणशील रहकर जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से जनपद प्रयागराज-अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर स्थित भूपियामऊ ओवरब्रिज, व डायवर्जन ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया । राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर स्थित देल्हूपुर बार्डर पिकेट ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया। चेकिंग के दौरान जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्रांतर्गत यात्रियों/ श्रद्धालुओं के लिए की गई बेहतर यातायात व्यवस्था सेक्टर सिस्टम निरीक्षण किया।
डॉ अनिल कुमार ने स्नानार्थीयों /श्रद्धालुओं के सुगम यातायात व सुरक्षा के दृष्टिगत ड्युटी में तैनात अधि0/पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।
टिप्पणियां