एसडीएम चेंबर में पिस्टल से अचानक हुई फायरिंग, हडकंप
पटटी, प्रतापगढ़। जिले की पटटी तहसील में एसडीएम चेंबर में शुक्रवार को अचानक फायरिंग से हडकंप मच गया। गोली चलते ही चेंबर में अफरातफरी मच गयी। एसडीएम के साथ वहां मौजूद अधिवक्ता जान बचाने के लिए भागते दिखे। वहीं जानकारी मिलने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह समेत अफसरों ने एसडीएम के चेंबर में हुई घटना की छानबीन में मशक्कत करते दिखे। वहीं पुलिस ने घटना को लेकर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। शुक्रवार को दोपहर करीब पौने बारह बजे एसडीएम तनवीर अहमद चेंबर में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस बीच में अधिवक्ताओं के बीच किसी मामले मे आपसी कहासुनी होने लगी। अचानक एक अधिवक्ता ने पिस्टल निकालकर फायर झांेक दिया। गनीमत यह थी कि एक अधिवक्ता ने सूझबूझ का परिचय देेते हुए फायरिंग करने वाले वकील का हाथ ऊपर कर दिया। इससे गोली छत से जा टकरायी और वहां मौजूद लोग बाल बाल बच गये। सूचना मिलते ही पटटी कोतवाल आलोक कुमार फोर्स के साथ वहां पहुंचे। हालांकि तब तक फायरिंग करने वाला आरोपी अधिवक्ता वहां से भाग निकला। घटना में पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता मनीष तिवारी की तहरीर पर आरोपी विकास श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि अधिवक्ता मनीष तिवारी साथी अधिवक्ता रवि सिंह, विमलेश तिवारी, आशीष तिवारी, प्रदीप पाठक सहित अन्य अधिवक्ताओं के साथ एक गांव में विवादित प्रकरण पर अपना पक्ष एसडीएम के समक्ष रख रहे थे। इस बीच ऐलाही गांव निवासी अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव पुत्र नरेन्द्र श्रीवास्तव पैरवी का विरोध करते हुए गालीगलौज करने लगे। उन्हंे मना करने पर अचानक विकास ने जेब से अवैध पिस्टल निकालकर मनीष पर तान दी और धमकाया कि इस मामले में पैरवी पर जान से मार देंगे। इसी बीच विकास श्रीवास्तव ने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। तब तक वहां मौजूद अधिवक्ता रवि सिंह ने पिस्टल वाले हाथ को ऊपर कर दिया तो इससे पिस्टल से निकली गोली छत से जा टकरायी। एसडीएम की सूचना पर पटटी कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके पहले ही आरोपी विकास पिस्टल लहराते भाग निकला। पुलिस ने मौके से पिस्टल का खोखा बरामद किया है। सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह फोंरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि आरोपित विकास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
टिप्पणियां