कूटरचित तरीके से पांच की जगह 32 डिसमिल जमीन की करा ली रजिस्ट्री
बलरामपुर । बलरामपुर जिले में जमीन फर्जीवाड़ा का खेल रुक नहीं रहा है। फर्जी सेटलमेंट लगाकर पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कई बार कर दिए जाने का आरोप लगा है। यहां तक की शिकायत भी हुई वहीं ठोस कार्रवाई नहीं होने के बाद ये बड़ा मामला सामने आया है। अलखडीहा में शासकीय पट्टे की जमीन का फर्जी सेटलमेंट लगाकर पांच डिसमिल की जगह धोखाधड़ी कर 32 डिसमिल रजिस्ट्री करा ली गई।
जिसकी लिखित शिकायत गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक से कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग जमीन मालिक के द्वारा की गई है। ग्राम अलखडीहा के वृद्ध बोलो सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे पट्टे की भूमि गांव में स्थित है। भूमि का खसरा नंबर 132 रकबा 0.300 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जब वह अस्पताल आ रहा था तो कुछ लोग रास्ते से उप पंजीयक कार्यालय ले गए जहां पर पांच डिसमिल जमीन की जगह 32 डिसमिल जमीन 21 अप्रैल को रजिस्ट्री करा लिए। बोलो ने बताया कि जमीन दलाल भी फर्जीवाड़ा में शामिल है।
बोलो सिंह के साथ फर्जीवाड़ा होने के बाद बलरामपुर थाने में लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की परंतु कार्रवाई नहीं होने के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में शुक्रवार को हल्का पटवारी करुणा नाग ने कहा कि, मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है जिसकी शिकायत मैने एसडीएम से की है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई: एसपी
पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने आज शुक्रवार को बताया कि, शिकायती पत्र की जांच कराने के बाद प्रतिवादियों के विरुद्ध कानूनी सम्मत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
टिप्पणियां