एक दिन पहले सप्लाई का रिकॉर्ड, दूसरे दिन घंटो बिजली गुल
लालबाग-कैसरबाग इलाके में घंटों बिजली गुल, घनी आबादी के बीच उपभोक्ता उबले
- शाम चार बजे से लाइट गई, साढे सात बजे तक नहीं आई बिजली, घनघनाते रहे फोन
- लालबाग एसडीओ-जेई बोले, केबिल फाल्ट की वजह से आई तकनीकी दिक्कत
लखनऊ। यूपी का उर्जा विभाग भी अपने उपभोक्ताओं को आये दिन ख्याली पुलाव वाली कहावतें सुनाकर, दिखाकर और बताकर बहलाने-फुसलाने का काम करता रहता है; अभी एक दिन पहले जहां सीधे विभागीय मंत्री की ओर से यह बडा सा बयान आता है कि इस बेतहाशा और भीषण गर्मी में यूपी ने महाराष्ट जैसे राज्य को पीछे करते हुए बिजली सप्लाई में रिकॉर्ड बनाया है जोकि एक बडी उपलब्धि कही जा सकती है। और यहां पर आलम यह है कि दूसरे ही दिन राजधानी लखनऊ के सबसे घनी आबादी वाले इलाके कैसरबाग और लालबाग एरिया में दोपहर बाद से ही कई घंटे बिजली गुल रही जिसकी वजह से इस बेहाल गर्मी में उपभोक्ता उबल गये। इतना ही नहीं चूंकि यह पूरा क्षेऋ बडी आबादी वाला है, ऐसे में बडी संख्या में देर शाम लोग सडकों पर निकल आये और बिजली विभाग को कोसना शुरू कर दिया।
इस चक्कर में कैसरबाग चौराहा से बीएन रोड और बर्लिंग्टन चौराहा तक कई घंटे यातायात जाम की स्थिति बनी रही; एक तरह से ऐसी लम्बी बिजली कटौती के चलते हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडा। वहीं इस प्रकार से अघोषित बिजली कटौती पर जब नजदीकी लालबाग उपकेंद के एसडीओ व जेई से बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि कहीं पर केबिल फाल्ट आ गया है जिसकी वजह से बिजली कटौती हो गई, हालांकि दोनों बिजली अधिकारी उपभोक्ताओं को यह सही-सही जवाब नहीं दे सके कि आखिर में बिजली कब आयेगी।
ऐसे में लोगों का पारा चढता चला गया और तमाम लोग लगातार कभी उपकेंद तो कभी बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करने लगे, मगर खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं आयी थी; जानकारी के तहत शाम चार बजे के करीब कटी बिजली रात आठ बजे तक नहीं आ सकी।
टिप्पणियां