पिंक बूथ सर्किल खलीलाबाद द्वारा 03 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

पिंक बूथ सर्किल खलीलाबाद द्वारा 03 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 29.06.2025 को पिंकबूथ परिवार परामर्श केंन्द्र सर्किल खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर पर पिंकबूथ प्रभारी अंजली सरोज एवं नियुक्त सदस्य  प्रमोद त्रिपाठी व  गौतम की अध्यक्षता में 03 मामले आये। जिनमें सुलह समझौता करवाया गया।

1. प्रथम पक्ष- सेहर बानो पत्नी नबी मोहम्मद पता- बदया माफी, थाना- दुधारा जनपद-सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- नबी मोहम्मद पुत्र सुभानअली पला- काजीपुरा थाना- अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथै खुशी खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।
2. प्रथम पक्ष- प्रमिला देवी पत्नी बबलू पत्ता- रामपुर थाना खजनी जनपद- गोरखपुर व द्वितीय पक्ष- बबलू पुत्र जगननाथ पता रामपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों में आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।
3. प्रथम पक्ष- नेहा पत्नी गुड्डू पता बारीगांव थाना कोतवाली जनपद- सन्तकबीरनगर। हाल पता पुत्री सदानन्द पता कोल्हुआ थाना महुली जनपद- सन्तकबीरनगर  व द्वितीय पक्ष- गुड्डू पुत्र रामबचन पता- बारीगांव थाना कोतवाली जनपद- सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है। दोनों पक्षों मैं आपसी सहमती से सुलह समझौता कराया गया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस
हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार शूटिंग रेंज में आज से स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल की...
गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा
सोनारपुर में बड़ा रेल हादसा टला, मेटाडोर को घसीटती रही ट्रेन
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही
यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा