बाबा साहेब के आदर्शों पर चलें रेल कर्मी: डीआरएम

बाबा साहेब के आदर्शों पर चलें रेल कर्मी: डीआरएम

लखनऊ। आधुनिक भारत के आधार स्तम्भ एवं देश को एकता ,अखंडता, समानता, एकरसता तथा सद्भावना के सूत्र में पिरोने वाले विराट व्यक्तित्व बाबासाहेब ,डॉ० भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल द्वारा भारतीय संविधान के रचयिता एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार,डॉ. भीमराव आंबेडकर को स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञ नमन कर सादर श्रद्धा-सुमन समर्पित किये गए क इस कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया क तदोपरांत उपस्थित अन्य विभूतियों द्वारा पुष्पार्पण करते हुए बाबासाहेब को अपने-अपने श्रृद्धा सुमन समर्पित कर उनको सादर नमन किया गया।
 
डीआरएम डॉ. थपल्याल ने डॉ आंबेडकर के तेजस्वी व्यक्तित्व एवं उनके महान कृतित्वों का उल्लेख करते हुए बाबासाहेब को राष्ट्र की एकता, समरसता, अखंडता ,बंधुत्व एवं स्वतंत्रता का प्रबल प्रणेता बताते हुए रेलकर्मियों से अपील की कि वो भी उनके बताये मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा करने को तत्पर हों। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेंद्र शुक्ला सहित समस्त विभागाध्यक्ष ,अन्य अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां